Crypto market में आज आया सुधार, अधिकतर पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स की कीमत में इजाफा today crypto news

 Crypto मार्केट में आज आया सुधार, अधिकतर पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स की कीमत में इजाफा

Dogecoin और Shiba Inu दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी आज हरे रंग में नजर आईं.





खास बातें :-

1-डॉजकॉइन की कीमत में 1.70 प्रतिशत की बढ़त.

2-Tether, Binance Coin, Ripple में भी आज बढ़त.

3-शिबा इनु ₹0.000876पर कर रहा है ट्रेड.

शुक्रवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में हल्की बढ़त देखने को मिली. अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी प्राइस चार्ट में हरे रंग में दिखीं. बिटकॉइन की कीमत में भी आज बढ़त देखने को मिली है. इसकी वर्तमान कीमत की बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 19,312 डॉलर (लगभग 15.7 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटो में 4.34 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है. ग्लोबल एक्सचेंज्स जैसे CoinMarketCap, Coinbase और Binance पर यह 19,406 डॉलर (लगभग 15.8 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा है. 

बिटकॉइन के साथ-साथ ईथर ने भी आज बढ़त हासिल की है. इसकी कीमत 1,327 डॉलर (लगभग 1.07 लाख रुपये) पर चल रही है. ईथर को इसके नए अपग्रेड का भी फायदा मिल रहा है. इसका Merge अपग्रेड अब लाइव हो चुका है और इसे काफी ईको फ्रेंडली बताया जा रहा है. इसके अलावा, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी पिछले 1 दिन  में बढ़ोत्तरी हुई है. ग्लोबल मार्केट कैप में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी cryptoatoznews ट्रैकर बताता है कि आज बिटकॉइन और ईथर समेत अधिकतर ऑल्टकॉइन में बढ़त देखने को मिली है. Tether, Binance Coin, Ripple, Binance USD, Cardano, Solana जैसे पॉपुलर टोकन हरे रंग में नजर आए. बढ़त हासिल करने वाले ऑल्टकॉइन्स में Polkadot और Polygon का भी नाम रहा. 

मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो, Dogecoin और Shiba Inu दोनों ही क्रिप्टोकरेंसी आज हरे रंग में नजर आईं. पिछले 24 घंटों में डॉजकॉइन की कीमत में 1.70 प्रतिशत की बढ़त हो चुकी है. वर्तमान में यह ₹4.89 पर ट्रेड कर रहा है जबकि शिबा इनु का प्राइस ₹0.000876 पर है, जो पिछले दिन की तुलना में 1.20 प्रतिशत अधिक है.




Special things:-

1-The price of dogecoin increased by 1.70 percent.

2-Tether, Binance Coin, Ripple also gained today.

3-Shiba Inu is trading at ₹0.000876

There was a slight increase in the cryptocurrency market on Friday. Most of the cryptocurrencies appeared in green color in the price chart. The price of bitcoin has also seen an increase today. Talking about its current price, the world's largest cryptocurrency is trading at $ 19,312 (about Rs 15.7 lakh), which is an increase of 4.34 percent in the last 24 hours. It is trading at $19,406 (about Rs 15.8 lakh) on global exchanges such as CoinMarketCap, Coinbase and Binance.

Along with bitcoin, Ether has also gained today. Its price is running at $ 1,327 (about Rs 1.07 lakh). Ether is also getting the benefit of its new upgrade. Its Merge upgrade is now live and it is being said to be quite eco-friendly. Apart from this, the global crypto market capitalization has also increased in the last 1 day. Nearly 5 percent increase in global market cap cryptoatoznews tracker shows that today most altcoins including bitcoin and ether have seen an increase. Popular tokens like Tether, Binance Coin, Ripple, Binance USD, Cardano, Solana appeared in green color. Polkadot and Polygon were also named among the altcoins that gained.

Talking about meme cryptocurrencies, both Dogecoin and Shiba Inu cryptocurrencies appeared in the green today. In the last 24 hours, the price of Dogecoin has increased by 1.70 percent. It is currently trading at ₹4.89 while Shiba Inu is priced at ₹0.000876, which is 1.20 percent higher than the previous day's price.




Post a Comment

0 Comments