Dogecoin क्या है? जानें क्या है डौगी कॉइन।
Dogecoin क्या है?
जानें क्या है डौगी कॉइन।
क्या आपको पता है की Dogecoin क्या है? (Dogecoin kya hai) आप Dogecoin को कैसे खरीद सकते हैं। Dogecoin का मालिक कौन है और डॉगी कोइन इतना चर्चा में क्यों है ऐसी ही कई और भी जानकारी डौगी कॉइन के बारे में आज आपको बताएंगे आपको कुछ जानने को मिलेगा।
आपने सायद क्रिप्टोकोर्रेंसी का नाम सुना होगा, और अगर नहीं सुना है तो आपको जरूर जानना चाहिए आज के समय में सोना और हीरा से ज्यादा अगर कोई चीज़ कीमती है तो वह है, क्रिप्टोकोर्रेंसी।
या फिर आपने सायद बिटकॉइन का नाम तो सुना ही होगा। उसी तरह से डॉगिएकोईन भी है। आज इस लेख में आपको इसके बारे में और भी बहौत सारी चीज़ें पता चलेंगी।
अगर हम Cryptocurrency की बात करें और Bitcoin की बात न हो तब तो ये बिलकुल भी मुमकिन नहीं है. क्यूंकि Bitcoin दुनिया से सबसे पहला Cryptocurrency है. जिसे Satoshi Nakamoto ने 2009 में बनाया था।
ये एक digital currency है जिसे की केवल online ही goods और services खरीदने के लिए इस्तमाल किया जाता है. यह एक De-centrallized currency है जिसका मतलब है की इसपर Government या कोई भी institution का कोई भी हाथ नहीं है।
आइये अब आपको Dogecoin के बारे में बताते हैं की क्या है ये, और इसकी शुरुआत कैसे हुई।
अनुक्रम - Table of Contents
Dogecoin क्या है?
Dogecoin का मालिक कौन है?
Dogecoin इतना चर्चा में क्यों है?
Dogecoin के फायदे क्या हैं?
Dogecoin के नुकसान क्या हैं?
Dogecoin का फ्यूचर क्या है?
Dogecoin कैसे खरीदें? (How to Buy)
Dogecoin का Future क्या है?
निष्कर्ष –
Share this:Related
Dogecoin क्या है?
Dogecoin क्या है
Dogecoin एक वर्चुअल यानी डिजिटल मुद्रा (करेंसी) है। ये बाकि कर्रेंसी से बिलकुल अलग है क्यूंकि Dogecoin को ना ही हम देख सकते हैं ना ही उसे पैसों की तरह छू सकते हैं। हम Dogecoin को सिर्फ ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं। आप बस इसमें ट्रेड कर सकते है।
Dogecoin भी अन्य दूसरी क्रिप्ट्रोकरैन्सी की तरह ही एक डिजिटल करेंसी है जिसमें आप ट्रेड कर सकते है। Dogecoin की शुरुआत सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने 2013 में एक मजाक के रूप में की थी।
माना जा रहा है कि दुनियाभर में करीब 128 अरब से ज्यादा डॉजकॉइन (Dogecoin) सर्कुलेशन में है। इसे महज एक शुरुआत कहा जा रहा है। वर्तमान आंकड़ो पर नजर डाले तो bitcoin से भी ज्यादा Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी में लोगो की रूची काफी बढी है।
Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी को बनाने के पीछे भी एक फनी स्टोरी है जो की एक कुत्ते के मीम से संबंधित है और इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर इस कॉइन को बनाया था। जब इसे बनाया गया था तो इसके बाद काफी समय के बाद भी इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ था पर वर्तमान में यह करेंसी चर्चाओं में आसमान छू रही है।
Dogecoin का मालिक कौन है?
dogecoin ka malik kaun hai
Dogecoin के मालिक Billy Markus और Jackson Palmer हैं। इन्होने Dogecoin की शुरुआत 2013 में की थी। और दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इन्होने डोगेकोईन की शुरुआत मजाक – मजाक में की थी जो आज अरबों की करेंसी बन चुका है।
बिली मार्कस और एडोब इंजीनियमर जैक्सन पाल्मर ने पीयर-टू-पीयर ट्रांजैक्शन (Peer-To-Peer Transaction) के लिए इसे शुरू किया था। उन्होंने डॉजकॉइन के लिए किसी फैन्सी एम्बलेम को चुनने की जगह जापानी कुत्ते की एक ब्रीड शिबा इनू (Shiba Inu) को चुना। यह पहले से ही ऑनलाइन पॉपुलर हो गया था।
Dogecoin इतना चर्चा में क्यों है?
अगर बात करे Dogecoin की चर्चा में क्यों हैं, तो आपको बता दें की वर्तमान में चर्चाओं का कारण दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल टेसला और स्पेस एक्स के को-फाउंडर का एक ट्वीट है।
dogecoin and elon musk
इस ट्वीट में टेसला के को-फाउंडर एलोन मस्क ने कहा की वह स्पेस एक्स की तरफ एक रॉकेट लॉंच करेगा और उस रॉकेट में वे इस Dogecoin की एक कॉपी भेजेंगे। इसके बाद तो मानो इस की Price में बहार आ गई और इसमें 5 से 6 रुपये तक का उछाल आ गया। और अब इसमें 180 फीसदी का उछाल आचुका है।
इस करेंसी में निवेश करने की सलाह हर कोई दे रहा है क्योंकि इस Dogecoin क्रिप्टो करेंसी की कीमत बहुत ही जल्द सातवें आसमान पर जाने वाली है।
एलन मस्क बिटकॉइन को भी बेहतर क्रिप्टोकरंसी मानते हैं। उन्होंने इसमें बड़े पैमाने पर निवेश किया है और इस क्रिप्टोकरंसी में पेमेंट की मंजूरी दी है। एलन मस्क ने पिछले सप्ताह एक ट्वीट में लिखा था – ‘बिटकॉइन इज ए गुड थिंग।
शुरुआती दौर में डॉजकॉइन (Dogecoin) को बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरियम (Etherium) जैसी सफलता नहीं मिली। हालांकि, लॉन्च किए जाने के 72 घंटे के भीतर इस किप्टोकरंसी में 300 फीसदी की उछाल देखने को मिली थी।
बता दें कि लिटकॉइन (Litcoin) और लकीकॉइन (Luckycoin) क्रिप्टोकरंसी में भी डॉजकॉइन के पासवर्ड पर आधारित स्क्रिप्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, बिटकॉइन में एसएचए-256 इनक्रिप्शन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
Dogecoin के फायदे क्या हैं?
Dogecoin में fraud होने के chances बहुत ही कम है।
ये normal digital payment से ज्यादा secure होते है।
इसमें transaction fees भी बहुत है कम है अगर हम दुसरे payment options की बात करें तब…
इसमें account बहुत ही secure होते हैं क्यूंकि इसमें अलग अलग प्रकार के Cryptography Algorithm का इस्तमाल किया जाता है।
Dogecoin के नुकसान क्या हैं?
Dogecoin में एक बार transaction पूर्ण हो जाने पर उसे reverse कर पाना असंभव होता है क्यूंकि इसमें वैसे कोई options ही नहीं होती है।
अगर आपका Wallet के ID खो जाती है तब वो हमेशा के लिए खो जाती है क्यूंकि इसे दुबारा प्राप्त करना संभव नहीं है. ऐसे में आपके जो भी पैसे आपके wallet में स्तिथ होते हैं वो सदा के लिए खो जाते है।
Dogecoin का फ्यूचर क्या है?
कुछ विद्वानों की माने तो का फ्यूचर काफी अच्छा बताया जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है की इस की वर्तमान की रेट में 50 से 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अगर आप इसमें आज निवेश करते है तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है और यह क्रिप्टोकरेंसी आपको भविष्य में एक अच्छी कमाई कर के दे सकता है।
Dogecoin कैसे खरीदें? (How to Buy)
अगर आप भी Dogecoin खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं। किसी भी दूसरी क्रिप्टोकरंसी की तरह डॉजकॉइन (Dogecoin) को क्रिप्टोकरंसी वॉलेट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकता है।
0 Comments