फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए? इसका आविष्कार किसने किया


फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए? हिंदी में (hindi me) 

 मैं आप को बताऊंगा की Bitcoin क्या है और Free Bitcoin कैसे कमाये. आज के समय में Bitcoin सबसे महंगी डिजिटल करंसी है और Investors इसे बड़ी दिलचस्पी से खरीद रहे हैं.


आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि आज के समय में एक Bitcoin की कीमत 18 लाख से भी ज़्यादा है जो कुछ सालों पहले 1 रुपये से भी कम थी. यानी अगर आप 2015 में 13 हज़ार के Bitcoin लेते तो आज उसकी कीमत 30 लाख से भी ज़्यादा होती.


भविष्य में इसकी मांग काफी बढ़ने वाली है इस लिए हम आप को बिटकॉइन के बारे में बताएंगे. और आप को जानकारी देंगे कि मुफ्त में Bitcoin कैसे कमा सकते हैं. इस Paragraph को ध्यान से अंत तक ध्यान से पढ़ें.



बिटकॉइन क्या है?

बिटकॉइन एक डिजिटल करंसी है जो डिजिटली स्टोर की जाती है. इसे ना तो हम देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं यानी इसका कोई भौतिक रूप नहीं है. इसे हम डिजिटल वॉलेट में स्टोर करके रख सकते हैं.



क्रिप्टो करंसी बिटक्वाइन का आविष्कार किसने किया?


बिटक्वाइन से जुड़े सवालों में से एक सवाल ये भी है कि आखिर इस क्रिप्टोकरंसी का आविष्कार किसने किया और इसे किसने बाजार में उतारा। तो इसका जवाब हम आपको आज यहां दे रहे हैं। बिटक्वाइन का आविष्कार सतोशी नाकामोतो नाम के एक शख्स ने किया है। सातोशी नाकामोतो एक अज्ञात शख्स हैं और उनके बारे में बहुत कम जानकारी मीडिया में उपलब्ध है।


            कौन है सातोशी नाकामोतो?

तमाम अखबारों ने दावा किया है कि सातोशी नाकामोतो का जन्म 5 अप्रैल 1975 में जापान में हुआ था। अखबारों ने ये भी दावा किया है कि सातोशी नाकामोतो ने ना केवल बिटक्वाइन बल्कि क्रिप्टोग्राफी के क्षेत्र में काफी खोज की है। फिलहाल सातोशी नाकामोतो के बारे में तमाम ऐसे रहस्य हैं जिसके बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं है।


            कहां रहते हैं सातोशी नाकामोतो?

हाल ही में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए जिससे ये पता चला कि सातोशी नाकामोतो अमेरिका में रह रहे हैं। इन्होंने ब्लॉकचेन डेटाबेस का भी निर्माण किया है और ये 2010 से बिटक्वाइन विकसित कर रहे हैं।


             कैसे छुपाई अपनी पहचान

नाकामोतो टॉर ब्राउजर के लिए इस काम को अंजाम देते थे। टॉर एक ऐसा ब्राउजर है जो आपको आईपी एड्रेस छुपाने में मदद करता है। इस ब्राउजर का इस्तेमाल बहुत पहले अमेरिकी सेना और सीआईए द्वारा किया जाता था।

         रहस्य हैं सातोशी नाकामोतो

बिटक्वाइन से इतने रहस्य जुड़े हैं जिसके बारे में किसी का अनुमान सही साबित हो ही नही रहा है। यहां तक की जो दावा किया जा रहा है कि बिटक्वाइन का आविष्कार सातोशी नाकामोतो ने किया है वह नाम भी असली है या मनगढ़ंत इस पर भी विवाद है। सातोशी नाकामोतो के होने के कोई पुख्ता सबूत अबतक नहीं मिले हैं। फिर भी कुछ खोजी लोगों ने ये रिपोर्ट दी की सातोशी नाकामोतो आयरलैंड के डबलिन के ट्रिनिटी कॉलेज से ग्रेजुएट है और उन्होंने क्रिप्टोग्राफी में डिग्री हासिल की है।


फ्री में बिटकॉइन कमाने के तरीक़े ?

अब चलिए जानते हैं की कैसे आप Free बिटकॉइन कमा सकते हैं. बिटकॉइन में कैसे निवेश करें की जानकारी आपको यहाँ मिल जायेगा.

कैंसिल स्क्वेयर को रजिस्टर करने के लिए आप फोटो पर भी क्लिक कर सकते हैं

1. सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाएं और CoinSwitch Kuber App को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिये.


2. एप को ओपन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर भरें और Right Arrow पर क्लिक करदें.

3. उसके बाद आप ने जो मोबाइल नंबर भरा है उसपर OTP आएगा, इसे एप में भरकर अपना मोबाइल नंबर Verify कर लीजिये.


4. अब आप को सुरक्षा के लिये चार अंकों का पिन सेट करना होगा जैसे ATM के लिये होता है.


5. सारा Procedure होने के बाद आप को 50 रुपये का बिटकॉइन साइन up Bonus मिल जाएगा जो आप के वॉलेट में स्टोर होगा. 150 रुपए तक की बिटकॉइन भी अगर ₹500 से बिटकॉइन बाय करता है तो


6. इस एप में KYC पूरी करने के बाद आप को एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रैच करने के बाद 2000 रुपये तक के बिटकोइन्स मिल सकते हैं. KYC पूरी करने के लिये आप को आधार कार्ड की फोटो, पैन कार्ड की फोटो और सेल्फी अपलोड करने की जरूरत होगी.


7. उसके बाद इस एप के लिंक से जब आप अपने दोस्त को रेफर करते हैं तो आप को और आप के दोस्त को 50 रुपयों के Bitcoins मिलते हैं.


फ्री में बिटकॉइन कमाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - CoinSwitch kuber

Hey, get FREE BITCOIN worth Rs. 50 on downloading the CoinSwitch Kuber app using my referral link. Join me and 1.4 crore traders who are trading in 100s of crypto. Hurry, use my link: https://coinswitch.co/in/refer?tag=Prd3

इस तरह आप CoinSwitch एप से SignUp करके और अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि आप 24 घंटे में 3 ही रेफेर कर सकते हैं. इस लिए हर रोज़ केवल 3 रेफेर ही करें. एक और वेबसाइट है जिससे हम मुफ्त में Bitcoins कमा सकते हैं, चलिये जानते हैं. Free Bitcoin




Post a Comment

0 Comments